Lata Agrawal

Lata Agrawal

@lataagrawal171803

(3.9k)

Bhopal

2

4.1k

12.8k

നിങ്ങളെ കുറിച്ച്

मैं शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र से हूँ , २२ वर्ष महाविद्यालय में अध्यापन अनुभव जीवन से जुड़े सामाजिक विषयों पर साहित्य की विभिन्न विधाओं में लेखन करती हूँ चाहती हूँ यह जो जीवन दिया है ईश्वर ने उस जीवन में जितना हो सके नेक कम कर सकूं अत: जितना हो सकता है अपने सामर्थ्य के अनुसार कुछ सेवा करती रहती हूँ यह कहानी भी जीवन के एक संस्मरण को लेकर ही लिखी गई है

    • (3.3k)
    • 6.5k
    • (652)
    • 6.2k