Vikash Kumar

Vikash Kumar

@singh.vikash987gmail.com165723

(4)

2

3.3k

11.3k

നിങ്ങളെ കുറിച്ച്

मेरा नाम विकास कुमार सिंह हैं। मैं वाणिज्य वर्ग से स्नाकोत्तर (M.Com) हूं। मुझे बचपन से ही लिखने का शौक रहा है। मुझे गीत, कविताएं लिखना पसंद है। वर्तमान में मैं इंटर कालेज में वाणिज्य विषय के प्रवक्ता पद पर कार्यरत हूं। मेरा पहला उपन्यास नोशन प्रेस द्वारा मारिया नाम से प्रकाशित हुआ है। इसके अलावा मांडा पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह यादों के पंख भाग २ में मेरी 14 कविताओं का संग्रह प्रकाशित हुआ है तथा ब्लू क्लाउड पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित संग्रह Be limitless में हठ छोड़ दो हमसे को स्थान मिला है। S7 द्वारा आयोजित कविता प्रतियोगिता में इस कविता को आल इंडिया रैंकिंग में 147 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

    • 4.2k
    • 7k